Image

आगरा के खिलाड़ियों ने इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में चार गोल्ड समेत पांच मेडल जीते



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 जून। आगरा के कराटे खिलाड़ियों ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 17 से 19 जून तक आयोजित हुई दो दिवसीय इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप- 2023 में चार गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीतकर अपने शहर आगरा के लिए शानदार उपलब्धि हासिल की।
कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा के महासचिव शिहान पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि आगरा वापस आने पर सभी को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया।

पदक विजेता खिलाड़ी

स्वर्ण पदक  🏅
  • कैडेट कैटेगरी में प्रज्ञा शर्मा ने 40 किग्रा भार वर्ग में
  • कैडेट कैटेगरी में यशवी सोलंकी ने 47 किग्रा भार वर्ग में
  • जूनियर वर्ग में ऋषभ सिंह ने  61 किग्रा भार में 
  • जयवीर सिंह ने सीनियर वर्ग काता स्पर्धा में
रजत पदक 🥈
  • अभिषेक ने 50 किग्रा भार वर्ग में
पदक विजेताओं के अलावा राजन विश्वास ने सीनियर वर्ग की 67 किलो भार वर्ग में और मनीषा राजपूत ने 50 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आगरा जिला ओलंपिक संघ के महासचिव एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा के चेयरमैन राहुल पालीवाल, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव पचौरी ) मुख्य संरक्षक शीतल अग्रवाल, डॉ. दिनेश यादव, पंकज सक्सेना ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments