👍अभिज्ञान ने लगातार दूसरा शतक जड़ा
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 02 जून। वायु विहार रोड स्थित स्टार नेक्स्ट बैजंती क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर चल रही अंडर-12 श्री विद्या शंकर शर्मा स्मृति कप का तीसरा मैच गोयनका चाहर एकेडमी ने जेपीसी फरीदाबाद को 203 रन के बड़े अंतर से हराया। इससे पहले गोयनका ने स्टार नेक्स्ट बैजंती को 161 रन से शिकस्त दी थी।
टॉस जीतकर चाहर एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गोयनका ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 349 रन बनाए। टीम के लिए अभिज्ञान ने सर्वाधिक 109 रन बनाए। यह उनका लगातार दूसरा शतक था। वहीं आदित्य यादव ने 100 और तन्मय ने 49 रन बनाए। जेपीसीए फरीदाबाद क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रखर शुक्ला ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेपीसीए फरीदाबाद अकादमी 36 ओवर में सभी विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। जेपीसीए फरीदाबाद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभि पंडित ने 31 और अंशुमन ने 22 रन बनाए। गोयनका चाहर एकेडमी की ओर से सौरभ चाहर ने 4 विकेट, राजा ने 3 आदित्य और आशीष ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच गोयनका चार एकेडमी के आदित्य यादव रहे।
इस अवसर पर आयोजक सुमित शर्मा, राम राजपूत, बृजेश राजपूत, तपेश शर्मा, नितेश शर्मा, योगेश शर्मा, प्रणव ठाकुर अर्जुन उदैनिया ,अंकुर उदैनिया, आकाश कौशिक , राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
0 Comments