न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 जून। वर्ल्ड बुडो यूपी द्वारा हाथरस के दून पब्लिक स्कूल में आयोजित 11वीं अंतर्राज्यीय कराटे प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। इसमें आगरा ने 10 स्वर्ण समेत 14 पदक जीते।
प्रतियोगिता में आगरा, मथुरा हाथरस, कोसीकलां, होडल, हरियाणा, राजस्थान, कासगंज से लगभग 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
आगरा से पदक विजेता खिलाड़ी
स्वर्ण पदक:
कायरा कपूर, एदीन खान, यशिका जैन, राघवी अग्रवाल, भाग्यश्री, शिनाया, अवनी, वंश, आयुष, अवंती।
रजत पदक: प्रयागराज, कौशल, सानवी, राध्या अग्रवाल, राघव अग्रवाल।
टीम कोच दीपक, अभय नागर रहे।
वर्ल्ड बुडो शातोरियू कराटे एसोसिएयशन उत्तर प्रदेश के महासचिव शिहान नितिन सोलंकी, सचिव श्यामलाल यादव वर्ल्ड बुडो इंडिया के सचिव शिहान एमएस समुराई ने विजेताओं को बधाई दी।
0 Comments