![]() |
प्लेयर ऑफ द मैच ध्रुव बघेल। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 जून। विविधा क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में खेली जा रही इंटर एकेडमी जूनियर क्रिकेट लीग का तीसरा मैच मंगलवार को आरबीएस क्रिकेट एकेडमी ने राधा बल्लभ क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराकर जीता।
क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए इस मैच में राधा बल्लभ क्रिकेट एकेडमी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.5 ओवर में 72 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जिसमें आषुतोष ने 16 रन बनाए, अभि सिंह ने 14 रन ,दिव्यांश अग्रवाल ने 13, अभिषेक गोयल 12 ने रन बनाये। आरबीएस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव बघेल ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। प्रणव भारद्वाज ने 2 विकेट, क्रिश कश्यप ने 1 विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरबीएस ने जीत का लक्ष्य विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसमें आलोक शर्मा ने 21 रन बनाए। ध्रुव बघेल ने 15 रन, गौरव दिवाकर ने 10, प्रणव भारद्वाज ने 9, कृष्णांश अग्रवाल 4 रन बनाये। राधावल्लभ क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राधा आशुतोष फौजदार ने 2 विकेट लिए, ललित, अभि सिंह, सागर व दिव्यांशु अग्रवाल ने 1-1 विकेट लिया। मैच के दौरान विविधा क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी, सचिव मधूसुदन मिश्रा, कोच राहुल प्रजापति और अतुल सोलंकी मौजूद रहे।
0 Comments