न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 जून। मुफीद-ए-आम इंण्टर कॉलेज में स्थित विविधा क्रिकेट एकेडमी में चल रहे इंटर एकेडमी जूनियर क्रिकेट लीग के तहत गुरुवार को खेला गया मैच विविधा क्रिकेट एकेडमी ने राधावल्लभ को 6 विकेट से हराकर जीता।
टॉस जीतकर राधा वल्लभ क्रिकेट एकेडमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में 93 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। आदर्श सिंह व आशुतोष फौजदार ने 20-20 रन बनाए। अर्जुन और आनंद ने 12-12 रन, तेजस कुमार ने 7 रन का योगदान दिया।
विविधा की ओर से आर्यन चौहान ने 4 विकेट चटकाए, उमा चौधरी ने 3 ओवर में 1 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विविधा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने छक्के चौके जडते हुए महज 9.4 ओवर में ही छह विकेट से मैच जीत लिया । विविधा क्रिकेट एकेडमी के ओपनर बल्लेबाज नील सिंह ने ताबड़तोड़ 19 गेंदों में 38 रन बनाए। संपदा दीक्षित ने नाबाद 27 रन बनाए। वंशिका रघुवंशी व दुष्यंत सिंह ने 7-7 रन बनाए। राधा वल्लभ के सागर को 2 विकेट मिले। दिव्यांश अग्रवाल व आशुतोष फौजदार 1-1 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच आर्यन और संपदा को चुना गया।
मैच के दौरान बलदेव भटनागर , विविधा क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी, सचिव मधूसुदन मिश्रा , राहुल प्रजापति, सुमित, गोविंद बघेल आदि मौजूद रहे।
0 Comments