Image

सलमानी एकता कमेटी ने समाज के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित



👍बच्चों और अभिभावकों से की अपील, बेहतर तालीम से निकलेगा तरक्की का रास्ता


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 जून। सलमानी एकता कमेटी की ओर से यूथ हॉस्टल संजय पलेस, आगरा में सलमानी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह,  विशिष्ट अतिथि मौलाना उजैर आलम व अन्य अतिथि के रूप में सादाब सलमानी अहमद सलमानी, साजिद आदि उपस्थित रहे। सलमानी समाज के तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। साथ ही देशहित में तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ पढ़ी गई।
मेधावी छात्र छात्राओं  को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। ट्रॉफी व सर्टिफिकेट के साथ ही प्रत्येक बच्चे को गिफ्ट प्रदान किया गया। अतिथियों ने कहा कि समाज में शिक्षा के जरिये ही तरक्की का रास्ता शुरू होगा इसलिए आप अपने बच्चों को अच्छी तालीम दें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शब्बीर कादरी ने किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष और समाजसेवी  मोहम्मद सद्दीक, शाहिद सलमानी, नदीम सलमानी, नईम सलमानी, इस्लाम नवी, एडवोकेट इशरत सलमानी, वकार अहमद, अलम सलमानी, आजम सलमानी, मो. इमरान अहमद, समीउद्दीन सलमानी, शकील सलमानी, दानिश सलमानी, सोहेल सलमानी, अरसद सलमानी, फारूख सलमानी, इरफान सलमानी, नजमुद्दीन सलामानी व तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

1 Comments