-36 वीं यूपी स्टेट जूनियर (यूपी कप) टेबल-टेनिस प्रतियोगिता शुरू
-गाजियाबाद के खिलाड़ियों के दबदबे के बीच के मौलिक चतुर्वेदी और श्री सारस्वत भी आगे बढ़े
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 17 जून। 36वीं यूपी स्टेट जूनियर (यूपी कप) टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आगरा की एकलव्य स्टेडियम में शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में पहले दिन देर शाम तक मुकाबले खेले गए। गर्म मौसम का तापमान खिलाड़ियों ने अपने जोरदार संघर्ष से और ज्यादा बढ़ा दिया। विभिन्न आयु वर्ग में खेली जा रही इस प्रतियोगिता का हर मैच खिलाड़ियों के बीच कठिन प्रतिद्वंद्विता का गवाह बना।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुकेश जैन, विशिष्ट अतिथि कर्नल शिव कुंजरू, आरके कपूर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
प्रतियोगिता की आयोजन सचिव और आगरा जिला टेबल-टेनिस संघ के सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि पहले दिन जूनियर बालिका वर्ग के प्रीक्वार्टर फाइनल में गाजियाबाद की सुहानी महाजन, गाजियाबाद की तनीषा मालानी, गाजियाबाद की मीता दीक्षित, गाजियाबाद की अवनी त्रिपाठी, गाजियाबाद की अनिका गुप्ता, गाजियाबाद की याशिका तिवारी, कानपुर की सृष्टि मिश्रा, गाजियाबाद की दिशा ने अपने- अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
जूनियर बालक वर्ग थर्ड राउंड में गाजियाबाद के अनीस बाना, प्रयागराज के अर्पित श्रीवास्तव, गाजियाबाद के मनन मिगलानी, प्रयागराज के आर्यन कुमार, लखनऊ के वीर वाल्मीकि, गाजियाबाद के प्रवीर पांडे, गाजियाबाद के अर्नव पंवार,गाजियाबाद के अक्षित भाटिया, आगरा के मौलिक चतुर्वेदी, प्रयागराज के अथर्व श्रीवास्तव, कानपुर के अदवित गुप्ता, शिवम चौरसिया, गाजियाबाद के आरव राठी, प्रयागराज के अंकित पाल, गाजियाबाद के रौनक सिंह, आगरा के श्री सारस्वत ने जीत दर्ज कर अगले राउंड में जगह बनाई। इस दौरान जुनेद सलीम, विशाल कनौजिया अमित सिंह, सौरव पोद्दार, सुदर्शन प्रभाकर आदि मौजूद रहे।
0 Comments