अक्षत के शानदार शतक से सोनट क्रिकेट एकेडमी की ग्वालियर में शानदार जीत

 अक्षत शर्मा (प्लेयर ऑफ़ द मैच)


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 जून। अक्षत शर्मा के शानदार शतक और फिर गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तानसेन क्रिकेट एकेडमी ग्वालियर के मैदान पर खेला गया दो दिवसीय मैच आगरा की सोनेट क्रिकेट एकेडमी ने 83 रन से जीत लिया। सोनेट क्रिकेट एकेडमी के 331 रन के जवाब में तानसेन क्रिकेट एकेडमी 248 रन बनाकर आउट हो गई। 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनेट एकेडमी ने 80 ओवर में 8 विकेट खोकर 331 रन बनाए । अक्षत शर्मा ने 114 गेंद में 118 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। देव ने 47 गेंद में 37 रन बनाये। अगमप्रीत ने 32 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर रोहित यादव ने 29 गेंद में 27 रन बनाये। तानसेन क्रिकेट एकेडमी के लिए अंश जोशी ने तीन, धैर्य व शिवा ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी तानसेन क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम सोनेट क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी की बदौलत 248 रन पर आउट हो गई। टीम के लिए  अंश ने सर्वाधिक 108 रन बनाए ।
सोनेट क्रिकेट एकेडमी आगरा की ओर से  कन्नू शर्मा ने तीन विकेट लिए। अंजलि, मनीष शर्मा और  दिव्यांशु चौहान ने 2-2 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच अक्षत शर्मा रहे। विजेता सोनेट क्रिकेट एकेडमी के कोच अर्पित गौतम है। अर्पित सिकंदरा सब्जी मंडी के पास स्थित सोनेट क्रिकेट एकेडमी में बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं।

Post a Comment

0 Comments