RBS CRICKET CAMP: धोनी और विराट जैसा बनना है तो कड़ी मेहनत को तैयार रहें




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 04 जून। आरबीएस (डिग्री कॉलेज) क्रिकेट कैंप का रविवार को विधिवत शुभारंभ कॉलेज ग्राउंड पर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हेमेंद्र चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि कॉलेज प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव रहे। दोनों ही अतिथियों ने गेंद खेलकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कैंप का शुभारंभ किया।


देखिए वीडियो:


कैंप में मौजूद 50 से ज्यादा बच्चों को अतिथियों ने प्रोत्साहित किया। पांच साल से 17-18  साल के प्रशिक्षु क्रिकेटर्स और उनके अभिभावक तथा शहर की क्रिकेट से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे। कॉलेज प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि हारना, जीतना, उठना और गिरना यह जीवन का द्वंद्व है। एक खिलाड़ी इस संघर्ष को जीता है। हारना गलत नहीं है, हार मानना गलत है। उन्होंने कहा कि धूप में बच्चे पसीना बहाते हैं। कभी-कभी अभिभावकों को लगता है वह काले पड़ रहे हैं लेकिन यह खेल का हिस्सा है। वह काले नहीं पड़ रहे, कुंदन बन रहे हैं। गिरना, गिर का उठना और फिर भागना ही खेल और खिलाड़ी की परिभाषा है। 
वहीं डॉ. हेमेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता मिल सकती है। सीखने का जिज्ञासा, मेहनत और कुछ कर गुजरने का जुनून ही आपको सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली या धोनी बनाता है। छोटी-छोटी क्रिकेटर बच्चियां मैदान पर बिना किसी शिकन के खड़ी रहीं, इन्होंने सभी को प्रभावित किया।
आयोजन सचिव डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन और संयुक्त सचिव गौरव चतुर्वेदी सीए ने बताया कि कैंप 26 जून तक चलेगा। इसमें अभी और बच्चे शामिल होंगे। संचालन कुमारी सौम्या मिश्रा ने किया।
इस मौके पर पूर्व प्राचार्य यदुवीर सिंह चौहान, प्रो. रणवीर सिंह, बल्देव भटनागर, डॉ. रविशंकर सिंह, कॉलेज के खेलकूद सचिव डॉ. धनंजय सिंह मौजूद रहे। 
कैंप में कोच अरुण खंडेलवाल, नईमुद्दीन, डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन, गौरव चतुर्वेदी सीए, शिवेंद्र यादव, अफसर हुसैन, सौरव सिंह, गौरव सिंह, अलाउद्दीन,  सतेंद्र यादव, अनुपम गौतम, शाहरुख और मौमिन हुसैन खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दे रहे हैं

Post a Comment

0 Comments