👉अवंती बाई और सोनेट क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले जाएंगे मैच
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 जून। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-19 जोनल वुमन्स क्रिकेट मैचों को कराने की जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा (डीसीएए) को दी है।
डीसीएए के सचिव प्रकाश शेष कौशल ने बताया कि आगरा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, बुलंदशहर, फर्रूखाबाद, मैनपुरी और फिरोजाबाद की महिला टीमें इसमें भाग लेंगी। मैच 16 से 18 जून तक आगरा के दो मैदानों, अवंतीबाई क्रिकेट स्टेडियम बिचपुरी रोड मघटई तथा सोनेट क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड सिकंदरा पर होंगे। यूपीसीए द्वारा इन मैचों के लिए अपने अंपायर, ऑब्जर्बर और चयनकर्ता भेजे जाएंगे। सभी खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था डीसीएए ने होटलों में की गई है।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के पदाधिकारियों ने मैचों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। गौरतलब है कि आगरा को बालक वर्ग में भी जोन के मैच कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। इन मैचों में डीसीए के पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और यूपीसीए को प्रभावित किया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों और अन्य ऑफिशियल ने यहां के मैदानों और व्यवस्थाओं की तारीफ भी की थी।
अब इन मैचों के आयोजन के द्वारा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में अपनी स्थिति और मजबूत करने में कामयाब रहेगा ऐसी सभी को उम्मीद है।
0 Comments