Image

फिरोजाबाद डिस्ट्रिक्ट योगासन चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल विजेता



🧘‍♀️शीर्षासन, तुलासन, मयूरासन, हलासन आदि योगासन में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

न्यूज स्ट्रोक
फिरोजाबाद, 14 अगस्त। फिरोजाबाद जिले में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रथम योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का रंगारंग समापन किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजाबाद में किया गया। 
चैंपियनशिप प्रबंधक और आगरा मंडल कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन डॉ. मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन फिरोजाबाद के तत्वावधान में फिरोजाबाद परिक्षेत्र में प्रथम डिस्ट्रिक्ट लेवल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2023 के तहत ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक, रिद्मिक, ओपन कैटेगरी में स्पर्धाएं हुईं। इसमें जिसमें बालिका वर्ग पांच से 8 वर्ष, ओपन कैटेगरी में, 9 से 14 वर्ष, 14 से 18 वर्ष और 18 से ऊपर ओपन वर्ग में ही प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में खेली गई। छात्र छात्राओं ने उष्ट्रासन, पूर्ण मत्स्येन्द्रासन, पादासन, चक्रासन, ध्वज (ध्वजासन), पश्चिमोत्तानासन, कुकुत्तासन, सर्वांगासन, शीर्षासन, तुलासन, मयूरासन, हलासन, कुर्मासन, पिंच मयूरासन आदि का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में मुख्य अतिथि प्रदीप मित्तल पम्मी एवं आशीष कुमार पांडे बेसिक शिक्षा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि उपेंद्र सिंह नगर शिक्षा अधिकारी, कार्यक्रम अतिथि डॉ. मयंक भटनागर एवं कन्हैया लाल टंडन मौजूद रहे। फिरोजाबाद जिले के लगभग 25 निजी एवं सरकारी स्कूलों और गांव के आम बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया। 
इसमें प्रथम स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद रहा। द्वितीय स्थान पर कंपोस्ट विद्यालय ककराऊ, तृतीय स्थान पर सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंड्री तथा चतुर्थ स्थान पर अटल पार्क योग संस्थान रही। विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।



प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रतिभागी 
  • बालिका वर्ग 5 से 8 वर्ष ओपन कैटेगरी हिमांशी कुमारी। बालक वर्ग में कार्तिकेय यादव। 
  • नौ से 14 वर्ष बालिका वर्ग में काजल, बालक वर्ग में अजीत।
  • 14 से 18 वर्ष बालिका वर्ग में निशा सिंह। बालक वर्ग में विकास। 
  • 18 से 28 वर्ष में बालिका वर्ग काजल सिंह। बालक वर्ग में विष्णु। 
  • 29 से 55 वर्ष वर्ग में साधना गुप्ता और मनीष जैन। 
प्रतियोगिता के दौरान ऑर्गेनाइजेशन कमेटी से विख्यात भटनागर, डॉ. मदन प्रताप सिंह, रुपेश अग्रवाल, अनूप शर्मा, डॉ. शोएब इकबाल, संजय जैन, धर्मेंद्र वर्मा, आदित्य कुमार, मसरूर अली, रेखा राजपुरोहित, अमित, मीडिया प्रभारी शौर्य प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम का संचालन असलम भोला ने किया।

Post a Comment

1 Comments

  1. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आपके उज्जवल भविष्य की मंगल में कामना करती है साथ ही टीम के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद आपने कड़ी मेहनत कि इस कार्यक्रम के लिए

    ReplyDelete