न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 10 सितम्बर। यदि आपकी जेब आपको अनुमति दे तो आपकी रसोई, ड्राइंग रूम, पूजा घर से लेकर डाइनिंग रूम तक चांदी की जगमगाहट बिखर सकती है। विश्वास नहीं तो एक बार बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी का अवलोकन करिए। जहां चांदी के जूते चप्पल, टी-सेट, फ्रिज में रखने के लिए पानी की बोतल से लेकर आकर्षक नगों से जड़ाऊ शो-पीस और नवरात्रों में पूजे जाने वाले टेसू- झांजी से लेकर सब कुछ है।
ताज नगरी एशिया की सबसे बड़ी चांदी की मंडी
ताजनगरी में दूसरी बार बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी का आयोजन रविवार से शुरू हुआ। आगरा सर्राफा एसोसिएशन व ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्सपो का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय शिवहरे (एमएलसी) ने किया। उन्होंने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी चांदी की मंडी में आज ज्वैलरी के मैन्यूफैक्चरर, थोक व खुदरा व्यापारी एक मंच पर एकत्र हुए, जिससे व्यापार में विकास के साथ शहर का भी विकास होगा।
चांदी के उत्पादों को ओडीओपी में शामिल करने की मांग
अतिथियों का स्वागत करते हुए आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर से सरकार से चांदी के उत्पादों को ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट बन प्रोडक्ट ) में शामिल करने की मांग रखी। साथ ही आगरा में सीएफटी (कॉमन फैसिलिटी सेन्टर) की मांग की, जिससे कच्चे माल की आपूर्ति, नई तकनीक व ट्रेनिंग सेन्टर तैयार कर चांदी के व्यापार को और विकसित कर संगठित रूप से रूप से खड़ा किया जा सके।
पांच किलो की पायल और अर्जुन का रथ आकर्षण का केंद्र
इस बार प्रदर्शनी में सबसे आकर्षक पांच किलो की पायल, करधनी और महाभारत में अर्जुन का रथ (कपिध्वज) जिसके साऱथी श्रीकृष्ण बने थे, उत्पाद के रूप में नजर आ रहे हैं। विकास वर्मा ने बताया कि इस रथ को तैयार करने में 6 वर्ष का समय लगा। जिसमें 400 ग्राम सोना, 15 किलो चांदी के अलावा 8333 रत्ती के मोती, पन्ने, मानिक व हीरों का प्रयोग किया गया है। यह रथ नॉट फॉर सेल है। आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली चांदी की ज्वैलरी के ऐसे डिजायन हैं जो सोने को भी मात कर रहे हैं। शादी में दूल्हा दुल्हन के लिए चांदी के जूते चप्पल से लेकर पर्स, छड़ी और जयमाला भी है। प्रदर्शनी ने देश भर के मैन्यूफैक्चरर, होल सेलर व रीटेलर को एक मंच प्रदान किया है। जिससे भारत के विभिन्न प्रांतों की कला संस्कृति के साथ व्यापार का आदान प्रदान भी बढ़ेगा। आगरा सर्राफा मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा कि यदि आगरा में ज्वैलरी का कारोबार संगठित हो जाए तो एशिया का विश्व का हब बन सकता है।
पहले दिन पहुंचे तीन हजार विजिटर
बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी 92 स्टॉल लगी हैं। जिसमें प्रमुख रूप से उप्र सहित दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, दिल्ली, राजकोट, हैदराबाद, कर्नाटक आदि... के मैन्यूफैक्चरर है। प्रदर्शनी में पहले दिन 3 हजार से अधिक विजिटर (हरियामा, पंचाब, उप्र, मप्र, राजस्थान, दिल्ला, मुम्बई आदि से) पहुंचे। 11 सितम्बर को प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। 12 सितम्बर को शाम 6 बजे समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
प्रदर्शनी में विधायक जीएस धर्मेश जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, मथुरा के मेयर विनोद अग्रवाल प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे। संचालन महामंत्री अशोक अग्रवाल व धन्यवाद मयंक अग्रवाल। बृजमोहन रैपुरिया, मनीष मौर्य, धनकुमार जैन, मनोज वर्मा, राम भाई, मंगल सिंह धाकड़. राजेश मित्तल, अंकुर गोयल, अशोक , मयंक जैन, संजय वर्मा आदि उपस्थित थे।
0 Comments