⚽प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता जारी
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 11 सितम्बर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में खेली जा रही प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में बरेली, आगरा, मेरठ, लखनऊ, विन्ध्यांचल, गोरखपुर, वाराणसी और आजमगढ़ की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
सोमवार को पहला मैच देवीपाटन और मेरठ के बीच खेला गया, जिसमें मेरठ की टीम 9-0 से विजयी रही। मेरठ की ओर से एलिना व सिमरन ने 3-3 गोल तथा तेजस्वी ने दो, रितिका ने एक गोल किया। दूसरे मैच में बस्ती की टीम ने कानपुर को 7-0 से हराया। बस्ती की ओर से मुस्कान गुप्ता ने पांच तथा मोनिका और कान्ति ने 1-1 गोल किया। तीसरे मैच में गोरखपुर ने मुरादाबाद को 7-0 से मात दी। रिशु ने चार, आंचल ने दो गोल किए। चौथा मैच आगरा और लखनऊ मण्डल के बीच खेला गया, इसम लखनऊ मण्डल 1-0 से विजयी रहा।
इस अवसर पर बिल्लू चौहान, अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा, एस.एस. चौहान, कौशलेन्द्र पाल सिंह, योगेश वर्मा फुटबाल प्रशिक्षक, राघवेन्द्र चौहान, आदित्य चौहान, अक्षय सिंह, कल्पना चौधरी, मनीष कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments