Image

Junior girls football: एलिना की हैट्रिक से मेरठ ने अलीगढ़ को 6-0 से रौंदा



⚽प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता जारी, मुरादाबाद आजमगढ़ और बरेली की टीम भी जीती 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 08 सितम्बर । क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा एवं जिला फुटबाल संघ आगरा के समन्वय से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में खेली जा रही प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुरादाबाद, आजमगढ़, मेरठ और बरेली की टीमें विजयी रहीं ।
दिन के पहले मैच में मुरादाबाद ने झांसी मंडल की टीम को 2-1 से हराया। मुरादाबाद की ओर से वर्षा ने दो गोल किए। दूसरे मैच में आजमगढ़ ने अयोध्या को 6-0 से मात दी। आजमगढ़ की ओर से सरिता ने चार गोल तथा रोहिनूर ने दो गोल किए। तीसरे मैच में मेरठ ने अलीगढ़ को 6-0 से शिकस्त दी। मेरठ की ओर से एलिना ने हैट्रिक लगाई, तेजस्वी ने दो और ज्योति ने 01 गोल किया। चौथे मैच में बरेली ने देवीपाटन को 5-0 से हराया। सहिना ने तीन और मीनाक्षी तथा असमीना ने 1-1 गोल किया
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ बिल्लू चौहान,  अध्यक्ष मास्टर हॉकी राजीव सोई,  एसएस चौहान, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, योगेश कुमार वर्मा, राघवेन्द्र चौहान, आदित्य चौहान, अक्षय सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments