न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 08 सितम्बर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला आगरा की एक मीटिंग जिला अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल की अध्यक्षता में एडिशनल कमिश्नर पुलिस केशव चौधरी के साथ शुक्रवार को हुई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने केशव चौधरी का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एवं शहर के क्राइम पर चर्चा हुई। संगठन के जिला महामंत्री दीपक शर्मा ने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक दोबारा से चालू करवाने का आग्रह किया। एडिशनल सीपी केशव चौधरी ने डीसीपी सिटी सूरज राय से व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मीटिंग दोबारा सुचारू रूप से चालू करवाने को कहा। प्रदेशमंत्री राजकुमार गुरनानी ने बिजली घर पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर एडिशनल केशव चौधरी ने तुरंत कार्रवाई करवाने के लिए अपने अधीनस्थ को निर्देश दिया।
एडिशनल कमिश्नर ने जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल से निवेदन किया कि सारे व्यापारी अपनी अपनी दुकानों के सामने फ्रंट पर एक-एक कैमरा जरूर लगवा लें, जिससे आप लोगों के व्यापार एवं आप लोगों की सुरक्षा करने में हमें काफी सहूलियत रहेगी। गिर्राज अग्रवाल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि हमारे व्यापारी आपके साथ हैं।
बैठक के दौरान निर्मल जैन (मंडल अध्यक्ष), सुनील जैन (युवा जिला अध्यक्ष), डीसी मित्तल (कोषाध्यक्ष), मेघराज दियालानी (मीडिया प्रभारी), किशोर बुधरानी (युवा प्रदेश उपाध्यक्ष), सुदेश अग्रवाल (युवा प्रदेशमंत्री), अनुराग गोयल (युवा महामंत्री संगठन) कन्हैया अग्रवाल (जिला उपाध्यक्ष) राजेंद्र, सुलेमान (जिला मंत्री) रोहित अयलानी ( आईटी सेल) आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments