Image

जनपदीय माध्यमिक हैंडबॉल में एमडी जैन और नगर निगम इंटर कॉलेज विजयी



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 04 सितम्बर। मुफीद ए आम इंटर कॉलेज, मोतीलाल नेहरू रोड के मैदान पर आयोजित की गई 67वीं अण्डर-14 व 19 वर्ष बालक माध्यमिक विद्यालयी आगरा जनपदीय हैण्डबाल प्रतियोगिता अंडर-14 में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने और अंडर-19 में नगर निगम इंटर कॉलेज ने जीत ली है।
अंडर-14 वर्ग के फाइनल में एमडी जैन कॉलेज ने राजकीय इंटर कॉलेज को 5-2 से पराजित किया। अंडर-19 वर्ग के फाइनल में नगर निगम इंटर कॉलेज ने एमडी जैन इंटर कॉलेज टीम को 2-1 से शिकस्त दी। 
इससे पूर्व अंडर-19 के पहले मैच में राजकीय इंटर कॉलेज ने मुफीद ए आम इंटर कॉलेज को 5-3 से पराजित किया। पहले सेमी फाइनल मैच में नगर निगम इंटर कॉलेज ने  महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज को 6-4 से मात दी । दूसरे सेमीफाइनल में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने जीआईसी को 6-4 से हराया।
अण्डर-14 वर्ष के सेमी फाइनल मैच में जीआईसी ने मुफीद ए आम इंटर कॉलेज को 7-5 से हराया।
प्रतियोगिता का उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण मेजबान कॉलेज के प्रधानाचार्य विशाल मलिक ने किया। निर्णायकों में विकास सविता, भूपेन्द्र, राहुल व मनीष रहे। इस अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा, पंकज कुमार, सौरभ गुप्ता, राहुल, रूपेश अग्रवाल, शैलेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments