Image

Arm wrestling : फतेहाबाद की ज्योति, कासगंज के हैदर बने पंजा कुश्ती चैंपियन



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 04 सितम्बर । श्री गेंदालाल महेरे इंटर कॉलेज, कैलाश मोड़ सिकंदरा में आगरा मंडल पंजा कुश्ती एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली गई ओपन आगरा मंडल पंजा कुश्ती प्रतियोगिता के महिला वर्ग में फतेहाबाद की ज्योति (45 किलो) विजेता रहीं। वहीं पुरुष वर्ग में कासगंज के हैदर ने अपने वर्ग में सभी को हराते हुए चैंपियन ऑफ चैंपियंस की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
मुख्य अतिथि बबीता पाठक ने हैदर को 7100 का  नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की। पुरुष वर्ग से 90 किलो भार वर्ग में संदीप कुमार द्वितीय, अजब सिंह तृतीय और 90 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ सिंह द्वितीय और तुषार तृतीय रहे।
वहीं महिला वर्ग से ज्योति प्रथम ( 45 किलोग्राम भार वर्ग) विजेता रहीं। 50 किलोग्राम भार वर्ग में शिवानी प्रथम, खुशी द्वितीय, कविता तृतीया रहीं।  70 किलोग्राम में निक्की क्रांति प्रथम रहीं। पुरुष वर्ग-(50 किलोग्राम भार) अभिनव, प्रथम, भानु द्वितीय, निशांत तृतीय, (60 किलोग्राम भार वर्ग) फैजल प्रथम, विकास द्वितीय, अमल किशोर तृतीय रहे। 70 किलोग्राम भार वर्ग वारिस हयात प्रथम, आदित्य राकेश द्वितीय, राज खान तृतीय रहे।  80 किलोग्राम भार वर्ग विकास सीनियर प्रथम, रावण सिंह द्वितीय, अमित कुमार तृतीय रहे। दो दिवसीय प्रतियोगिता का मुकेश शर्मा और प्रांतीय महासचिव वीपी सिंह ने उद्घाटन किया।
मैचों का संचालन असलम खान, हरीश धारिया, पवन कुमार, उमा फौजदार, दामिनी गुप्ता,  महेंद्र सिंह फौजदार ने किया। इस अवसर पर रोहित निषाद, जयंत चौधरी, विकास कुंतल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments