न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 05 सितम्बर। 67वीं अण्डर-14 व 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिका माध्यमिक विद्यालयी जनपदीय हैण्डबाल प्रतियोगिता मेजबान सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज ने जीत ली है।
सेन्ट जोजेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज वज़ीरपुरा रोड के मैदान में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता की उपविजेता क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीम रही। अण्डर-19 वर्ग में तीन और अंडर-14 में दो टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उदघाटन सिस्टर पाशा एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मधुबाला ने किया।
अंडर-19 वर्ग के पहले सेमी फाइनल मैच में क्वीन विक्टोरिया ने सेन्ट जोन्स गर्ल्स कॉलेज को 6-2 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में सेन्ट जोसेफ ने क्चीन विक्टोरिया को 3-1 से हराकर खिताब जीता। सेन्ट जोसेफ की ओर से दो गोल भूमि ने और एक गोल दीक्षा ने किया। क्वीन विक्टोरिया की ओर से छाया ने एक गोल किया।
अंडर-14 वर्ष के फाइनल मुकाबले में सेन्ट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज ने क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज की टीम को रोमांचक मुकाबले में टाई ब्रकेर द्वारा 4-2 से पराजित किया। सेन्ट जोसेफ की ओर से अनन्या, हिनाक्षी, सोना व जाह्नवी ने 1-1 गोल किया। क्वीन विक्टोरिया की ओर से लवन्या ने 2 गोल किए।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सिस्टर पाशा, जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मधुबाला ने खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर किया गया। उक्त अवसर पर हिमान्शु शर्मा, शालिनी, सुरभि, कुसुम, बलजीना, रेनु मसीह, रेहाना, आकाश त्यागी, अवधेश कुमार, सौरभ शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शालिनी ने किया।
0 Comments