माध्यमिक यूपी स्टेट बालिका अंडर-14 बैडमिंटन में आगरा मंडल विजेता



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा 22 अक्टूबर। 67वीं माध्यमिक विद्यालयी उत्तर प्रदेश राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में आगरा मंडल की टीम शानदार प्रदर्शन कर विजेता बन गई है। प्रतियोगिता बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 19 से 21 अक्टूबर तक अंडर-14, 17 और 19 वर्ग में खेली गई।
आगरा मंडल की अंडर-14 आयु वर्ग की बालिकाओं ने टीम कोच शालिनी के निर्देशन में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में सहारनपुर की टीम को 2-0 से हराकर टीम चैंपियनशिप का  खिताब जीता। इससे पूर्व आगरा मंडल ने सेमीफ़ाइनल में झांसी की टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। आगरा की मंडलीय की टीम में  आदितिश्री, समीक्षा व शिवानी शामिल रहीं।
मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि टीम के विजयी होने पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक  आरपी शर्मा, ज़िला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार, डॉ. अनिल वशिष्ठ, डॉ. एसके सिंह, डॉ. चतुर सिंह, सोमदेव सारस्वत, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, सौरभ सिंह, पंकज कुमार, संजय नेहरू, केपीसिंह यादव, संदीप परिहार, रवि प्रकाश, राजेश गुप्ता, रामप्रकाश यादव, शिखा झींगरन, कविता झींगरन, शाहतोष गौतम आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments