आगरा के मौलिक चतुर्वेदी बने अंडर-17 स्टेट टेबल टेनिस चैंपियन, अंडर-11 में अंकिशा मिश्रा उपविजेता

 जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव डॉक्टर अलका शर्मा के साथ विजेता मौलिक चतुर्वेदी और अंडर- 11 की उपविजेता अंकिशा मिश्रा 

👉मौलिक  ने लगातार तीसरी बार प्रदेश स्तर पर जीता खिताब 
👉सुहानी अग्रवाल  (अंडर- 15 बालिका वर्ग ) में सेमीफाइनल तक पहुंचीं 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 10 अक्टूबर। अलीगढ़ के वार्ष्णेय कॉलेज में सात से नौ अक्टूबर तक द्वितीय राज्य टेबल टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें आगरा के मौलिक चतुर्वेदी ने जूनियर बालक वर्ग (अंडर-17) का खिताब अपने नाम किया। मौलिक ने लगातार तीसरा स्टेट खिताब जीतकर आगरा के टेबल टेनिस जगत में शानदार उपलब्धि हासिल की है।
जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि मौलिक चतुर्वेदी ने जूनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर के शिवम चौरसिया को 3-0 से  पराजित कर खिताब अपने नाम किया। गौरतलब है कि इससे पूर्व मौलिक चतुर्वेदी ने आगरा में आयोजित जूनियर यूपी कप जीता था। वहीं लखनऊ में आयेाजित प्रथम राज्य टेबल टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट में भी खिताबी जीत दर्ज की थी। 
इसके अलावा आगरा से हॉप्स बालिका (अंडर-11बालिका वर्ग में अंकिशा मिश्रा उपविजेता रहीं । मौलिक और अंकिशा मिश्रा सुदर्शन प्रभाकर, ऋचा प्रभाकर से प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं सुहानी अग्रवाल सब जूनियर (अंडर 15 बालिका वर्ग ) में सेमीफाइनल तक पहुंची । सुहानी अग्रवाल सौरभ पोद्दार की देखरेख में प्रशिक्षण  ले रही है।
खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष प्रकाशेष कौशल, सजल गुप्ता, जुनैद सलीम, राजकुमार कपूर, हिमांशु अग्रवाल, विशाल कनौजिया आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments