न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 10 अक्टूबर। कमला नगर स्थित लक्ष्मण पार्क पर ज़िला ताइक्वांडो संघ, आगरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को फूलमालाएं एवं मेडल पहनाकर साथ ही उनके ताइक्वांडो प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा को भी फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा के सचिव पंकज शर्मा ने बताया कानपुर ज़िले के टीएसएच पालिका स्पोर्ट्स स्टेडियम में 7 से 9 अक्टूबर को आयोजित हुई द्वितीय उत्तर प्रदेश (कैडेट एवं सीनियर बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे) राज्य ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण, तीन रजत व चार कांस्य सहित कुल नौ पदक जीतकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया।ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ. एम सी शर्मा, सचिव एवं अन्तर्राष्ट्रीय कोच पंकज शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया व अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।
ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा के सचिव पंकज शर्मा ने बताया कानपुर ज़िले के टीएसएच पालिका स्पोर्ट्स स्टेडियम में 7 से 9 अक्टूबर को आयोजित हुई द्वितीय उत्तर प्रदेश (कैडेट एवं सीनियर बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे) राज्य ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण, तीन रजत व चार कांस्य सहित कुल नौ पदक जीतकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया।ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ. एम सी शर्मा, सचिव एवं अन्तर्राष्ट्रीय कोच पंकज शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया व अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।
विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
कैडेट बालिका वर्ग
स्वर्ण पदक विजेता-अवंतिका सिंह (अंडर 75 किलो ग्राम भार वर्ग में )
रजत पदक विजेता-प्रियांशी मंगलानी (अंडर 53 किलो ग्राम भार वर्ग में )
कांस्य पदक विजेता-वैष्णवी कुशवाह (अंडर 43 किलो ग्राम भार वर्ग में )
कैडेट बालक वर्ग
स्वर्ण पदक विजेता-दिव्यम अग्रवाल (अंडर 53 किलो ग्राम भार वर्ग में )
रजत पदक विजेता-दिव्य गुप्ता (अंडर 59 किलो ग्राम भार वर्ग में )
सीनियर बालिका वर्ग
कांस्य पदक विजेता-संजना शाक्य (अंडर 57 किलो ग्राम भार वर्ग में ) और दीवा गुप्ता। (अंडर 73 किलो ग्राम भार वर्ग में )
सीनियर बालक वर्ग
रजत पदक विजेता-माधव चौहान (अंडर 63 किलो ग्राम भार वर्ग में )
कांस्य पदक विजेता-पारस कुमार (अंडर 63 किलो ग्राम भार वर्ग में)
0 Comments