MS Dhoni: नंबर-10 की तरह नंबर-7 की जर्सी को भी किया गया रिटायर, धोनी को भी मिला सचिन जैसा सम्मान



न्यूज़ स्ट्रोक
मुंबई, 15 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी नंबर 7 को अब किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी को नहीं दी जाएगी। सचिन तेंदुलकर के बाद महेंद्र सिंह धोनी पहले क्रिकेटर हैं जिनकी जर्सी को बोर्ड ने रिटायर करने का फैसला किया था। साल 2017 में सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को भी रिटायर करने का फैसला किया था।
एमएस धोनी ने साल 2020 में क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया था, लेकिन वो आईपीएल खेलते हुए नजर आते रहते हैं। धोनी ने भारतीय टीम को आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीताई है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इसी वजह से उन्हें भारत का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है। ऐसे में धोनी के संन्यास के तीन साल बाद बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है।
शुक्रवार को अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खेल में महेंद्र सिंह धोनी के योगदान को देखते हुए उनकी जर्सी के नंबर 7 को रिटायर करने का फैसला किया है।'
डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को BCCI ने किया सूचित
बीसीसीआई ने भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले युवा खिलड़ियों को सूचित किया है कि उनके पास तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबरों का विकल्प नहीं है। बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, कि नए खिलाड़ियों सेकहा गया कि वे एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी को ना चुनें। ऐसे में साफ है कि  डेब्यू करने वाले नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिल सकता और नंबर 10 पहले से ही उपलब्ध नंबरों की सूची से बाहर है।
शुभमन गिल ने किया था नंबर 77 से संतोष
सभी भारतीय खिलड़ी अपने पसंदीदा सीनियर खिलाड़ी की जर्सी पहनना पसंद करते हैं। बता दें, भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी की जर्सी पहनना चाहते थे। मगर उन्हें भी एमएस धोनी की जर्सी नंबर नहीं दी गई। जिसके बाद उन्हें जर्सी नंबर 77 एलॉट किया गया और उन्हें नंबर 77 से संतोष करना पड़ा. शुभमन गिल अंडर-19 दिनों के दौरान पसंदीदा नंबर 7 को नहीं पा सके, क्योंकि वह पहले ही ले लिया गया था. इसके बाद उन्हें मजबूरन 77 लेना पड़ा. टीम इंडिया में भी वो इसी नंबर की टीशर्ट पहनकर खेलते हैं।
शार्दुल ठाकुर ने पहनी थी सचिन के नाम की जर्सी
कुछ वक्त पहले ही श्रीलंका के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने चौथे वनडे में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में ठाकुर ने 10 नंबर की जर्सी पहनी थी, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी।  उन्हें सचिन के फैन्स की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. फिलहाल, अब शार्दुलने अपनी जर्सी बदल दी है और उन्होंने 54 नंबर की जर्सी पहनने का फैसला किया।

Post a Comment

0 Comments