अपने पुरोहित की याद में सिंधी समाज ने किया भजन-कीर्तन और भंडारा

 




-गिरधर महाराज की पुण्यतिथि पर काला महल आगरा में उमड़ा समाज

-श्री अखंड पाठ साहब की पालकी ने क्षेत्र में किया भ्रमण, रही भारी भीड़ 

न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 14 दिसंबर। सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 34वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को कालामहल में श्रद्धालु भक्तजन उमड़ पड़े। अपने पुरोहित को सभी ने याद किया। दिन भर भजन-कीर्तन का सिलसिला चलता रहा। इस मौके पर भंडारा भी हुआ। 
काला महल के श्री गिरधर गोपाल मन्दिर में जारी तीन दिवसीय धार्मिक  कार्यक्रमों के अंतिम दिन गुरुवार सुबह अखंड पाठ साहब का भोग पड़ा। इस मौके पर भजन-कीर्तन का सिलसिला सुबह से सायंकाल तक चलता रहा। आयोजन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्री अखंड पाठ साहब की पालकी ने क्षेत्र में भ्रमण किया तो भारी भीड़ रही। काला महल सिंधी धर्मशाला में आयोजित भंडारे में लोग शामिल हुए। सभी कार्यक्रम पं. बंटी महाराज के सानिध्य में हुए।
इस दौरान जीवत राम करीरा, सूर्य प्रकाश, घनश्याम दास देवनानी,  गागन दास  रामानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, नंदलाल आयलानी,  विकास जेठवानी, पंडित गौरी शंकर, नारी महाराज, पंडित गरिमा किशोरी, विनय महाराज, पवन महाराज, परमानंद आतवानी, हेमंत भोजवानी, अमृत मखीजा, सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, रामचंद गुरनानी, रोहित आयलानी, बंटी करीरा, श्याम भोजवानी, हासानंद दियालानी, जय किशन बुधरानी, राज कुमार गुरनानी, जय प्रकाश केस्वानी, तरुण हरजानी, सोनू मदनानी, प्रदीप बनवारी, अशोक चावला, राजू खेमानी, किशोर हिरानी, मोहित असरानी, ज्ञान आडवाणी और हरेश पंजवानी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments