न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 22 दिसंबर । शहर के उदयीमान खो-खो खिलाड़ी संदीप कुमार का राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए प्रदेशीय टीम में चयन किया गया है। बीते तीन दिसंबर को शाहजहांपुर में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया के माध्यम से संदीप ने प्रदेशीय जूनियर टीम में अपना स्थान बनाया। चयन प्रक्रिया में प्रदेश के लगभग 180 तथा जिले से 8 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
संदीप के चयन के बाद शुक्रवार को सेंट एंडूज स्कूल के प्रांगण में संघ के अध्यक्ष डॉ. गिरधर शर्मा, सचिव पवन सिंह ने संदीप का माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। संदीप 25 दिसंबर को कानपुर से उत्तर प्रदेश की खो- खो टीम के साथ बेमेतरा छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए प्रस्थान करेंगे।
संघ के उपाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि संदीप वर्तमान में हिलमेन पब्लिक स्कूल पश्चिम पुरी में कक्षा 11 के छात्र हैं। पिछले साल सन 2022-23 में भी प्रदेशीय टीम का हिस्सा थे। जिला को-को संघ के पदाधिकारी और खेल जगत से जुड़े अन्य लोगों ने बधाई दी।
0 Comments