St. Andrews Premier School: देखा जग सारा पर सबसे अच्छा देश हमारा

 


न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 17 दिसंबर। ताज नगरी फेस-टू स्थित सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल में 5वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं तथा पुरस्कार वितरण हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. सुकन्या शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष दिगम्बर सिंह धाकरे, विशिष्ट अतिथि नूतन अग्रवाल, सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा, सुनीता शर्मा,  प्रांजल शर्मा, अपूर्वा शर्मा, ओशिन शर्मा, अमृत गिल, सुरीति माथुर व मनोज शर्मा ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के एम.डी. शिवांजल शर्मा ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का शाब्दिक स्वागत किया। मंच संचालन विद्यालय की छात्रा ओमिका, आबिरा, इप्शिता व सिद्रा ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ. सुकन्या शर्मा ने अपने उदबोधन में छात्रों को पांच सूत्र वाक्य बताये जिनके पोषण से लक्ष प्राप्ति संभव है। कार्यक्रम अध्यक्ष दिगंबर सिंह धाकरे ने विद्यालय के संस्थापक डॉ. राम अवतार शर्मा का स्मरण करते हुए बताया कि उनका परिवार व विद्यालय परिवार उनके मार्ग दर्शन को एक आयाम देने की पूर्ति  कर रहे हैं।  विशिष्ट अथिति नूतन अग्रवाल  ने रोचक काव्य संस्मरण सुनाते हुए बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।



प्राचार्या श्रीमती इन्दुबाला त्रिखा व शिक्षिका बसुन्धरा ने विद्यालय की सचित्र वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रारंभ गणेश वंदना, यूनिटी इन डाइवर्सिटी, डान्स अराउंड दि वर्ड, ग्लोबल रैम्प वाक, शिव तान्डव आदि मनोहारी नृत्य व  सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष रूप से सराहे गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्यांतरों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रक्षा, नेहा, अर्चना, दीपिका, आत्रा, अंजली, अनंत, निशांत, ज्योति, धर्मेन्द्र, निशा, सीमा, मधु, सुमेधा, रिचा, अंशिका, नीलम, दिव्या, काजल, सिमरन, अनमोल, प्रीति, मनीषा, प्रिया, पूजा, शिल्पी, शालिनी, आकांक्षा, पारूल, अंशु, तनिष्का एवं मानसी का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments