- स्टैग पैंथर्स टेबल-टेनिस प्रीमियर लीग 25 जून से होगी शुरू
- 60 खिलाड़ियों में से छह टीम ओनर चुनेंगे अपनी-अपनी टीम
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 01 जून। एक बार फिर टेबल-टेनिस के खिलाड़ी धूम मचाने को तैयार हैं। स्टैग पैंथर्स टेबल-टेनिस प्रीमियर लीग के सीजन-5 में इस बार जोरदार टक्कर होगी। लीग में अपनी टीम को चैम्पियन बनाने के लिए खिलाड़ी तैयारियों में जुट गए हैं। शनिवार (आज) लीग के पांचवे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। छह टीम ऑनर अपने-अपने टीम मेंटॉर के साथ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी तरफ करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
आगरा जिला टेबल-टेनिस संघ के तत्वावधान में पांच साल पहले कमला नगर स्थित स्टैग पैंथर्स टेबल-टेनिस अकादमी में प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी। आगरा में पहली बार टीटी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला था। अब पांचवे सीजन में एक बार फिर खिलाड़ी और टीम ऑनर दमदार मुकाबले को तैयार हैं।
अकादमी के चीफ कोच व लीग के आयोजक सौरव पोद्दार ने बताया कि इस बार लीग 25 से 29 जून तक अकादमी में होगी। पिछली बार की तरह इस बार भी छह टीम महारानी राइसकिंग, नवोदय टीटी राइडर्स, ओन्ली टाइगर्स, आत्माराम वॉरियर्स, फ्लिक फाइटर्स, पॉन्जोलिया वॉरियर्स खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी। शनिवार शाम 5 बजे शुरू होने वाली नीलामी में कुल 60 खिलाड़ियों के लिए टीम ऑनर बोली लगाएंगे।
सभी टीमों में होंगे पांच जूनियर, पांच सीनियर खिलाड़ी
अकदमी के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि सभी छह टीमों में 10 खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें पांच सीनियर व पांच जूनियर वर्ग में होंगे। दोनों वर्ग में प्रत्येक टीम में एक महिला व चार पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रत्येक टीम को दोनों वर्गों में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 50-50 हजार रुपये की रकम खर्च करने की अनुमति होगी। लीग में एकल, युगल व मिश्रित युगल तीन कैटेगरी में मुकाबले होंगे।
पिछले वर्ष 36 हजार में बिकी थीं सुहानी अग्रवाल
बीते वर्ष लीग की नीलामी में ऐस फाइटर्स ने सुहानी अग्रवाल को 36 हजार की सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा था। इस बार भी सुहानी को नीलामी में बड़ी रकम मिलने की उम्मीद है। इस बार लीग में आगरा से बाहर के भी कुछ खिलाड़ी शामिल होंगे। बीते वर्ष महारानी राइसकिंग लीग की विजेता बनी थी। नीलामी में लिटिल चैम्प कैटेगरी में प्रत्येक टीम के साथ उभरते हुए खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा।
स्टैग पैंथर्स टेबल-टेनिस प्रीमियर लीग आगरा के खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच मुहैया करा रही है। संघ के बैनर तले होने वाली लीग में इस बार भी बेहतरीन टेबल-टेनिस देखने को मिलेगी- डॉ. अलका शर्मा, सचिव, आगरा जिला टीटी संघ
0 Comments