🏓स्टैग पैंथर्स टेबल-टेनिस प्रीमियर लीग के सीजन-5 की नीलामी संपन्न
🏓सीनियर और जूनियर वर्ग में 60 खिलाड़ियों पर लगाई नीलामी में बोली
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 02 जून। स्टैग पैंथर्स टेबल-टेनिस प्रीमियर लीग के सीजन-5 में खिताब के लिए लड़ने वाली टीम तैयार हो गई हैं। रविवार को हुई खिलाड़ियों की नीलामी में लीग की छह टीमों ने श्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सुहानी अग्रवाल ने पिछले दो-तीन सालों में अपने शानदार खेल की बदौलत खुद को आगरा की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों में शामिल किया है। ऐसे में उम्मीद थी कि टीम ओनर उनके लिए सबसे बड़ी रकम अपनी पॉकेट से निकलेंगे। हुआ भी यही।
बालिका वर्ग में सुहानी अग्रवाल और बालक वर्ग में शिवम अग्रवाल सबसे महंगे खिलाड़ी बने। सुहानी को महारानी राइसकिंग ने 30,500 रुपये और शिवम अग्रवाल को फ्लिक फाइटर्स ने 23, 500 रुपये में खरीदा।
आगरा जिला टेबल-टेनिस संघ के तत्वावधान में कमला नगर स्थित स्टैग पैंथर्स टेबल-टेनिस अकादमी में पांच साल आगरा में पहली बार टीटी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग की शुरुआत हुई थी। लीग के आयोजन अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि नीलामी में कुल 60 खिलाड़ियों पर बोली लगी। नीलामी में टीम ओनर तनय अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, दिव्यांश, ध्रुव, शुभम खंडेलवाल, आशीष जैसवाल, अमित तोमर मौजूद रहे।
इन खिलाड़ियों को मिली टीमों में जगह
महारानी राइसकिंग में सीनियर वर्ग में शुभम खंडेलवाल, गौरव सोनी, शुभ गुप्ता, सुहानी अग्रवाल, नीलाभ व जूनियर वर्ग में शौर्य बंसल, विश्रुत गुप्ता, दृष्टि, आशीष जैन, आदित्य धामा।
फ्लिक फाइटर्स में सीनियर वर्ग में ईशान अग्रवाल, ईशान बंसल, मिहिर मुदगल, उर्वी सिंह, शिवम अग्रवाल व जूनियर वर्ग में वत्सल कौशिक, आर्यन, अस्मिता, नितिश कुमार, गर्वित।
नवोदय टीटी राइडर्स में सीनियर वर्ग में यशस्वी बंसल, प्रतीक नारायण, देवांश गुप्ता, कुहू, अंशुल अग्रवाल व जूनियर वर्ग में आकाश अग्रवाल, तनिष्क बंसल, आन्या जैन, कयान, विहान गोयल।
आत्माराम वॉरियर्स में सीनियर वर्ग में राम कुमार, अभिषेक वर्मा, यज्ञ सिंह, पहल गुप्ता, तनय अग्रवाल व जूनियर वर्ग में प्रिंस, पार्थ, संजली, शारिक, भव्य।
पंजोलिया वॉरियर्स में सीनियर वर्ग में उमेर खान, अभय सरोज, माधव जैन, परी सिंह, निखिल व जूनियर वर्ग में हैरी, सौम्या, मान्या, भागीरथ, दिव्यांश।
0 Comments