Image

हिंदू जल सेवा मंडली ने सामाजिक सहयोग, एकता और उत्सव के रूप में किया विशाल भंडारे का आयोजन




🙏भंडारे में हजारों लोगों ने भाग लिया और प्रसाद चखा


न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 31 मार्च। हिंदू जल सेवा मंडली काला महल द्वारा सिंधी धर्मशाला, काला महल पर झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समाज की इस प्राचीन संस्था द्वारा आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने भाग लिया और प्रसाद चखा। पूर्वाहन शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा।भंडारे में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी श्रमदान किया। 
इस अवसर पर हिंदू जल सेवा मंडली के संरक्षक सूर्य प्रकाश ने कहा कि भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन एक सामाजिक उत्सव के रूप में किया जाता है। यह समाज की एकता, सहयोग, और सामर्थ्य को बढ़ावा देता है। सामाजिक समर्थन, प्रेम, और सहयोग का एहसास कराने के साथ-साथ, यह अपने समुदाय के सदस्यों को एक-दूसरे के साथ अधिक जुड़ने का माध्यम भी प्रदान करता है। इसके साथ ही इसके पीछे परिवार और समाज में सुख-शांति और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना करना भी एक उद्देश्य है।
आज के कार्यक्रम प्रमुख रूप से सूर्य प्रकाश,चंद्र प्रकाश सोनी, हेमंत भोजवानी, घनश्याम दास देवनानी, बंटी महाराज, मेघराज दियालानी, विकास जेठवानी, सुंदर हरजानी, नंद लाल आयलानी, श्याम भोजवानी, पार्षद रवि माथुर, राम चंद छाबड़िया, जे के मदनानी, सोनू मदनानी,किशोर बुधरानी, रोहित आयलानी, बंसी धर पंजवानी, डॉक्टर योगेश मदनानी, कपिल पंजवानी, भगवान दास दासवानी, राज कुमार गुरनानी, ईश्वर दासवानी, निखिल मदनानी, पीयूष मदनानी, महेश वाधवानी, मुक्कू भाई, तरूण हरजानी, कुनाल जेठवानी, मनोज मंगतानी, धीरज हासानी, रामचंद गुरनानी, प्रदीप कुमार, सत्य प्रकाश मोटवानी, महेश हरजानी, वरंद भाई, मनीष लालवानी, सुन्नी वाधवानी, पप्पू हस्वानी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments