🙏चेटीचंड पर्व कल, निकलेगी भगवान झूलेलाल जयंती शोभायात्रा
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 27 मार्च। सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में सभी मोहल्ला पंचायतों के सहयोग से भगवान झूलेलाल जयंती भव्य शोभायात्रा कल शुक्रवार को धूमधाम से आगरा शहर में निकाली जाएगी। पहले चेटीचंड के कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी सीमित थी। लेकिन वक्त के साथ सिंधी समुदाय के कार्यक्रमों में काफी बदलाव हुआ है। मातृशक्ति ने अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज करवाई है। महिलाएं सक्रियता से अपनी भागीदारी कर रही हैं।
इसके लिए आज गुरुवार सुबह समाज की प्रमुख महिलाओं ने सिंधियत को बढ़ावा देने और समाज के लोगों को अपने साथ जोड़ने में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया।
सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से अपील की कि वह झूलेलाल जयंती शोभायात्रा समेत अन्य कार्यक्रम में शामिल होकर समाज की एकता और अखंडता को मजबूत करें। कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लें।
महिलाएं से कहा गया कि कल अपनी घर की चारदीवारी से बाहर आयें और मातृशक्ति महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन कर समाज को संदेश दें कि मैं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर समाज को गति देने को तैयार हैं।
इस जनसंपर्क में समाज की भाविका दियालानी, रश्मि बुधरानी, इंदु सोनी, मधु माखीजा, सिद्धि आयलानी,संगीता नोतनानी, मीता देवनानी, दिव्या देवनानी, शोभा सोनी, आदि समेत अनेक महिलाएं शामिल रहीं।
0 Comments