Image

आगरा में एसएसपी सुधीर कुमार ने 120 दरोगा किये इधर से उधर

49 चौकी प्रभारी समेत 120

 सब इंस्पेक्टर्स के तबादले हुए



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। आगरा के पुलिस कप्तान ने रविवार देर रात दरोगाओं को बड़े पैमाने पर इधर से उधर कर दिया। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने 49 चौकी प्रभारियों समेत 120 सब इंस्पेक्टरों की तैनाती में बदलाव किया है। उप निरीक्षकों के इन ताबड़तोड़ स्थानांतरण से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में ऐसे सब इंस्पेक्टर हैं जो लंबे समय से पुलिस लाइन में थे। कुछ को देहात से शहर और शहर से देहात में भेजा गया है। 
चौकी प्रभारियों के स्थानांतरण आदेश के बाद अब थानेदारों में खलबली है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इनमें भी कुछ फेरबदल किया जा सकता है। फिलहाल जो ट्रांसफर किए गए हैं, उनमें कुछ सब इंस्पेक्टर लंबे समय से पुलिस लाइन में थे। इनमें से कुछ पुलिस लाइन के विभिन्न सेल में कार्यरत थे। उधर, शहर और देहात की कुछ पुलिस चौकी खाली पड़ी थी।
अवधपुरी पुलिस चौकी समेत कई पुलिस चौकियों के प्रभारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया गया था। ये तभी से खाली थीं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने चार्ज लेने के बाद पहली ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इसमें 120 सब इंस्पेक्टरों के तैनाती स्थलों में फेरबदल किया गया है। एसएसपी ने पुलिस लाइन से इन पुलिस चौकियों पर सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की है।
कुछ थानों में वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में भी सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है। कुल 120 सब इंस्पेक्टरों को नई तैनाती दी गई है।
इसके साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए शहर क्षेत्र की एक कुछ पुलिस चौकी से दूसरे थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी पर स्थानांतरण किए गए हैं। हालांकि पूर्व में तत्कालीन एसएसपी मुनिराज जी ने चुनाव आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारियों में फेरबदल किया था। मगर, अभी कई इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में हैं। कुछ हाल ही में दूसरे जनपदों से यहां आए हैं। ये सभी अपनी तैनाती का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए इनको थानों पर तैनात करने के लिए अभी नए सिरे से फेरदबल किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments