Image

पार्थ चौधरी का शानदार प्रदर्शन, मान्या एकेडमी की आसान जीत


 पार्थ चौधरी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान
करते अभिजीत ढिल्लन और असीम पाल। 


न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैच में पार्थ चौधरी के हरफनमौला खेल की बदौलत मान्या क्रिकेट एकेडमी ने विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से हरा दिया।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए इस मैच में विपिन अवस्थी एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए। टीम के लिए ऋषभ अवस्थी ने 60 गेंदों में 56, योगेश ने 55 गेंदों में 42 और शुभम शर्मा ने 19 रन बनाए। मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए पार्थ चौधरी ने 16 रन देकर पांच और विजय पचौरी ने 9 रन देकर तीन विकेट लिए।
 जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मान्या क्रिकेट एकेडमी ने केवल 18 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। पार्थ चौधरी ने 48 गेंद में 69 रन बनाए जिसमें 8 चौके और चार छक्के शामिल हैं। वहीं शोभित चौधरी ने 55 गेंद में 42 रन बनाए। विपिन अवस्थी एकेडमी की ओर से ऋषभ अवस्थी ने दो और शुभम शर्मा ने एक विकेट लिया। प्लेयर  ऑफ द मैच पुरस्कार पार्थ चौधरी को जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के कोच अभिजीत ढिल्लन और असीम पाल ने प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments