योगी बोले, बख्शे नहीं जाएंगे
दोषी, हम हैं परीक्षार्थियों संग
दोषियों पर लगाई जाएगी रासुका, होगी संपत्ति जब्त- योगी
न्यूज़ स्ट्रोक ( मुकेश उपाध्याय)
गोरखपुर/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज आयोजित होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण निरस्त हो गई। इससे लाखों परीक्षार्थी निराश हो गए। पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार विपक्षियों के निशाने पर आ गई। अखिलेश यादव और प्रियंका चोपड़ा ने योगी आदित्यनाथ की सरकार में शैक्षिक भ्रष्टाचार को चरम पर बताया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सार्वजनिक मंच से कड़े शब्दों में साफ किया कि पेपर लीक करने वाले लोग बख्शे नहीं जाएंगे। पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा ली जाएगी।
दरअसल यह पहला मौका नहीं है जब किसी बड़ी परीक्षा के पेपर आउट हुए है और वह निरस्त हुई है। योगी सरकार के साढ़े चार साल में आधा दर्जन से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर आउट हुए हैं और वह निरस्त हुई हैं। गोरखपुर में सांसद खेल समारोह के समापन के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपीटीईटी के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। एक माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी। किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु यूपी रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
सीएम ने कहा कि लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।. दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी। आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है।
उत्तर प्रदेश में शैक्षिक भ्रष्टाचार चरम पर- अखिलेश
पेपर लीक होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि UPTET 2021 परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है। उत्तर प्रदेश शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है। अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोज़गारों का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!
पेपर आउट भाजपा सरकार की पहचान- प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया। हर बार पेपर आउट होने पर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है। पेपर आउट कराने वाली इस सरकार को युवा सत्ता से आउट करेंगे।
परीक्षा रद्द होने के बाद रोती दिखी छात्राएं
देखें वीडियो
भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 28, 2021
हर बार पेपर आउट होने पर @myogiadityanath जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है। pic.twitter.com/gdEz5az7iq
0 Comments