मैन ऑफ द मैच दीपक राजपूत को पुरस्कार प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि रमनजीत सिंह। साथ हैं अभिजीत ढिल्लन। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में मंगलवार को खेले गए मैच में स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी ने सोनेट क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस सोनेट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए। अंकित चौहान ने 85 गेंद में 44 और आयुष पचौरी ने 51 गेंद में 31 रन बनाए। शिवेंद्र तोमर ने 28 रनों का योगदान दिया। स्टार्लेट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक राजपूत ने 21 रन देकर चार विकेट और कुलदीप शर्मा ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी ने मानव और अभि अग्निहोत्री की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 9 विकेट से मैच जीत लिया। मानव ने 50 गेंदों में 50 रन बनाए। जबकि अभि अग्निहोत्री ने 56 गेंद में नाबाद 61 रन बनाए। मधुर तिवारी 4 रन पर नाबाद रहे। मैच में अंपायरिंग असीम पाल बाबुल ने की मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दीपक राजपूत को मुख्य अतिथि रमनजीत सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर अभिजीत ढिल्लन, तजिंदर सिंह, हरीश यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
0 Comments