Image

टाइटंस क्रिकेट एकेडमी ने 312 रनों के बड़े अंतर से जीता मैच

अंडर-12 क्रिकेट मैच में किया 

भारती ने हरफनमौला प्रदर्शन

 मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते पवन अवस्थी। इनसेट में भारती को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते क्रिकेटर प्रशिक्षक फिरोज खान। 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले जा रहे अंडर-12 कॉस्मॉस लिटिल चैम्प कप में सोमवार को खेले गये मैच में टाइटंस क्रिकेट एकेडमी ने यंग बॉयज़ क्रिकेट क्लब, ग्वालियर को 312 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इससे पूर्व मैच का शुभारंभ कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी के प्रेसिडेंट पवन अवस्थी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान  पर 361 रन बनाए। टाइटंस की ओर से हर्ष सिंह ने 91, भारती सिंह ने 68 और सचिन ने 41 रन बनाये। यंग बॉयज़ क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए देवांश शाक्य ने 2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग बॉयज़ क्रिकेट क्लब की टीम 12.5 ओवरों में 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। यंग बॉयज़ की ओर से यश गुप्ता ने 16 रन बनाये, टाइटंस की ओर से भारती सिंह ने 3, सचिन ने 3 व उपेन वर्ष्णेय ने 2 विकेट लिए। प्लेयर  ऑफ द मैच का पुरस्कार भारती सिंह व डिफेंडर ऑफ द मैच का पुरस्कार अथर्व प्रताप को कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच फिरोज खान ने दिया। मैच के दौरान द्रवित शर्मा, प्रदीप पाठक, हिमांशु श्रीवास्तव, धीरज, जतिन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments