अंडर-16 क्रिकेट कप में
भरतपुर को दी शिकस्त
अखिल सिकरवार को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते ब्रजेश जादौन और मोहित शर्मा ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। पं. मान सिंह तिवारी स्मृति अंडर-16 क्रिकेट कप का पहला मुकाबला विपिन अवस्थी एकेडमी और भरतपुर के मध्य खेला गया। इसमें अवस्थी एकेडमी ने 133 रनों से जीत दर्ज की।
डॉ. सूरजभान रावत स्टेडियम रोहता में खेले जा रहे टूर्नामेंट के तहत इस मैच में विपिन अवस्थी एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 34.3 ओवर में 191 रन बनाए। उत्कर्ष सिंह ने 56, मनीष चाहर ने 28, तुषार चौधरी ने 26 और प्रांजल यादव ने 24 रनों का योगदान दिया। भरतपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आरव चौधरी, अनिरुद्ध सिंह और गिरिश ने 2-2 विकेट लिए जबकि अंशु, हर्षवर्धन और ओमवीर ने 1-1 विकेट लिया।
जिसके मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए भरतपुर की टीम 14.4 ओवर में 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इनके लिए अनिरुद्ध सिंह ने 16, अंशु डागुर ने 10 और प्रशांत ने 9 रनों का योगदान दिया। अवस्थी एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अखिल सिकरवार ने चार ओवर में आठ रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए। अमित कुमार ने 3, जबकि गगन और उत्कर्ष ने 1-1 विकेट लिया। योगदान दिया। अखिल सिकरवार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ब्रजेश जादौन और मोहित शर्मा ने प्रदान किया।
0 Comments