Image

होली पब्लिक स्कूल में लिटरेसी कल्चर और स्पोर्ट्स का जमा रंग

 डांस, एथलेटिक्स और टेटे

 में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा

होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा में आयोजित लिटरेसी कल्चर और स्पोर्ट्स फिएस्टा में सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देते स्टूडेंट्स। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा में लिटरेसी कल्चर और स्पोर्ट्स फिएस्टा का शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ताजनगरी के मेयर नवीन जैन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
पहले दिन एकल नृत्य, समूह नृत्य, एथलेटिक्स और टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। एकल नृत्य के प्राइमरी वर्ग में होली पब्लिक किड्स गार्डन विजेता रहा। होली पब्लिक गर्ल्स स्कूल द्वितीय और होली पब्लिक प्राइमरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। सब जूनियर वर्ग में होली पब्लिक जूनियर हाई स्कूल विजेता रहा। जूनियर वर्ग में होली पब्लिक जूनियर कॉलेज विजेता रहा। सीनियर वर्ग में होली पब्लिक जूनियर कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा। होली पब्लिक जूनियर हाई स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। एकल नृत्य में सर्वश्रेष्ठ स्कूल की ट्रॉफी होली पब्लिक जूनियर कॉलेज को प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर ट्रॉफी रवि सूर्यवंशी और अमन गुप्ता को प्रदान की गई।
समूह नृत्य के जरिए विभिन्न देशों की संस्कृति और परंपराओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में होली पब्लिक किड्स गार्डन और सीनियर वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा विजेता रहे।
 टेबल टेनिस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा प्रथम, शास्त्रीपुरम द्वितीय और होली पब्लिक जूनियर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहे। बालक वर्ग में भी होली पब्लिक सिकंदरा को प्रथम शास्त्रीपुरम को दूसरा और होली पब्लिक जूनियर कॉलेज को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ।
एथलेटिक्स के प्राइमरी बालिका वर्ग में होली पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम प्रथम स्थान पर रहा। बालक वर्ग में होली पब्लिक प्राइमरी स्कूल प्रथम, होली पब्लिक किड्स स्कूल द्वितीय और होली पब्लिक शास्त्रीपुरम तीसरे स्थान पर रहे।
जूनियर बालिका वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा प्रथम स्थान पर रहा। बालक वर्ग में होली पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका वर्ग में होली पब्लिक प्राइमरी स्कूल विजेता रहा। बालक वर्ग में भी होली पब्लिक प्राइमरी  स्कूल ने बाजी मारी। सीनियर बालिका और बालक वर्ग में होली स्कूल सिकंदरा विजेता रहे।
इस मौके पर अतिथि गण नरेंद्र पाल, पूनम सचदेव, दर्शन सचदेव, शामिका मुखर्जी, शचि अग्रवाल, विद्यालय के चेयरमैन संजय तोमर, को चेयर पर्सन राधा तोमर, डायरेक्टर शम्मी तोमर, को-डायरेक्टर शिविका तोमर, प्रधानाचार्य डॉ गरिमा यादव, कोआर्डिनेटर विशाल मेहरा और होली पब्लिक स्कूल की समस्याओं की प्रधानाचार्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका रितु बिंद्रा ने किया।
 



Post a Comment

0 Comments