अंडर-16 के फाइनल में
स्टार नेक्स्ट को दी मात
अंडर-16 सरफराज खान मेमोरियल वनडे कॉसमॉस क्रिकेट कप की विजेता जी डी गोयनका चाहर एकेडमी ट्रॉफी और अतिथियों के साथ ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। तृतीय सरफराज खान मेमोरियल अंडर-16 वनडे कॉस्मॉस क्रिकेट कप जीडी गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया है। दयालबाग, आगरा स्थित कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता टीम ने स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी की टीम 50 ओवरों के मैच में महज 124 रन बनाकर आउट हो गई। आर्यन रावत ने 44 और कुलदीप सिंह ने 21 रन बनाए। गोयंका चाहर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित चौहान व यश धाकरे ने 3-3 और दीपेश ने दो विकेट लिए।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोयंका चाहर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 24 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए कार्तिक शर्मा ने नाबाद 76 रन बनाये। स्टार नेक्स्ट की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप सिंह ने चार विकेट लिए। फाइनल के मैन ऑफ द मैच कार्तिक शर्मा रहे।
मैच में अंपायर द्रवित शर्मा व प्रशांत सिकरवार रहे। विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी समाजसेवी आशुतोष वर्ष्णेय, मंकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाडी रमन दीक्षित, पवन अवस्थी, धीरज खंडेलवाल, जतिन जुरेल आदि ने प्रदान किए।
आयोजन सचिव फिरोज खान ने बताया कि टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार कार्तिक शर्मा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार अमित गर्ग, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिव्यांशु मीतवार, सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार जतिन चौहान, इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार कार्तिकेय वर्ष्णेय को दिया गया।
0 Comments