जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी
पर 85 रन से जीत दर्ज की
मैन ऑफ द मैच लकी पाराशर को पुरस्कार प्रदान करते हुए जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के संरक्षक नरिंदर सिंह। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में शनिवार को खेले गए मैच में आरवी क्रिकेट एकेडमी ने जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी को 85 रन से हरा दिया।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर इस मैच का शुभारंभ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. शिवा त्यागी ने किया। आरवी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 227 रन बनाए। टीम के लिए राहुल शर्मा ने 72 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल है। लकी पाराशर ने 40 गेंद में 49 रन बनाए। किशन पाराशर ने 32 और विजय कुमार ने 27 रन का योगदान दिया। जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से हर्ष सागर, अनुज चौधरी और कृष्णा कैरी ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम 35 ओवर में 142 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से अनिरुद्ध शर्मा ने 57 गेंद में 55 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। आलोक रतन ने 38 रन बनाए। आरवी क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए देव तोमर ने 32 रन देकर चार विकेट और मनोज त्यागी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए। लकी पाराशर को एक विकेट मिला।
लकी पाराशर को मैन द मैच पुरस्कार जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के संरक्षक नरेंदर सिंह ने प्रदान किया। इस दौरान केशव अग्रवाल, देवेश जैसवाल, अभिजीत ढिल्लन और तजिंदर सिंह मौजूद रहे।
0 Comments