व्यापारी बोले, करों का बोझ
कम करें, टूट जाएगी कमर
👉जीएसटी जागरूकता सेमिनार में कफन पर टैक्स न लगाने की भी अपील
सेमिनार में मौजूद जीएसटी अधिकारी एवं व्यापारी। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। शहर के व्यापारी और वाणिज्य कर अधिकारी जब आमने-सामने बैठे तो शिकायत, समस्या, समाधान और कर देने से होने वाले फायदों पर बातचीत हुई। बातचीत का सीधा फंडा या रहा कि व्यापारियों ने जीएसटी से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं तो वाणिज्य कर अधिकारियों ने जीएसटी के फायदे गिनाए।
होटल जन्नत में वाणिज्य कर विभाग एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल आगरा द्वारा जीएसटी पंजीयन जागरूकता अभियान को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में शहर के प्रमुख व्यापारी और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।
जीएसटी डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 कैलाश नारायण ने सभी व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन कराने के फायदे बताए। जीएसटी डिपार्टमेंट से ज्वाइंट कमिश्नर के एन पाल ने व्यापारियों को जीएसटी दुर्घटना बीमा के बारे में जानकारी दी और बताया कि अगर व्यापारी ने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करा रखा है और किसी कारणवश उसकी मृत्यु हो जाती है तो सरकार उस व्यापारी के परिवार को 10 लाख रुपये की एक मुश्त राशि देती है। असिस्टेंट कमिश्नर धनंजय कुमार ने छोटे एवं मझले व्यापारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन लेने के फायदे बताए।
वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गिर्राज कुमार अग्रवाल ने जीएसटी कमिश्नर ग्रेड-2 से अपील की कि व्यापारी पहले से ही कोरोना से ग्रसित है। उस पर कोई ऐसा दवाब न बनाएं जिससे व्यापारी की कमर टूट जाए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राज कुमार गुरनानी ने कफन पर टैक्स न लेने की अपील की। मंडल अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन ने कहा कि समायोजन योजना में किसी का टर्नओवर 41 लाख है तो केवल एक लाख पर ही जीएसटी लिया जाए।
मंच का संचालन जिला महामंत्री दीपक शर्मा ने किया।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर उदय प्रताप सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर संजय कुमार, राकेश कुमार, अखिलेश गुप्ता, नदीम खान, सीटीओ राजेश कुमार एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गिर्राज कुमार अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन, प्रदेश मंत्री गुरनानी, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, किशोर बुधरानी, योगेश रखवानी, मेघराज दियालानी, सुनील जैन, डी सी मित्तल, चंदमोहन अग्रवाल, रमेश शर्मा, नरेश वर्मा, मोनू बघेल, विनोद बघेल, चौधरी शिव सिंह, सुलेमान, राजेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे
0 Comments