Image

कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

अंडर-12 लिटिल कप में ब्रज

एकेडमी धौलपुर को हराया



 कार्तिकेय वार्ष्णेय 
 न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा।  अंडर-12 कॉस्मॉस लिटिल चैम्प कप में बुधवार को खेले गये मैच में कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी ने ब्रज क्रिकेट एकेडमी, धौलपुर को सात विकेट से हराकर सेमीफइनल में जगह बना ली।
कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले गये इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी हुए ब्रज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाये। नवीन कुशवाह ने 21 व ध्रुव चाहर ने 10 रन बनाये। कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए फरहान रहमान ने तीन व कार्तिकेय वार्ष्णेय ने दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 13.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया। कॉस्मॉस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कार्तिकेय वार्ष्णेय ने नाबाद 60 व युवराज सिंह ने नाबाद 21 रन बनाये। ब्रज क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रांजल शर्मा ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कार्तिकेय वार्ष्णेय को शैलेश अग्रवाल व फरहान रहमान को डिफेंडर ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी आशुतोष वार्ष्णेय ने प्रदान किया।
मैच के अंपायर अमित गर्ग व आदर्श चौधरी रहे। मैच के दौरान द्रवित शर्मा, फिरोज खान, प्रदीप पाठक, राजीव जूरैल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments