जोन स्तरीय प्रतियोगिता में
मथुरा, अलीगढ़ को दी मात
जोनल स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता की विजेता आगरा की बालक एवं बालिका टीमें अपनी विनर ट्रॉफी प्राप्त करती हुईं। |
न्यूज़ स्ट्रोक।
मथुरा बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जोनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्गों में आगरा ने जीत ली है। मथुरा और अलीगढ़ उपविजेता रहे।
हिंदुस्तान कालेज, फरह में आयोजित इस चैंपियनशिप का बुधवार को समापन हो गया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने समापन पर विजेता, उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को शील्ड एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग का फाइनल आगरा और अलीगढ़ की टीमों के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन आगरा की बालिकाएं कहीं ज्यादा मजबूत साबित हुई। आगरा ने यह खिताबी मुकाबला अलीगढ़ को 49-22 अंकों से हराकर जीता। वहीं बालक वर्ग के फाइनल मैच में आगरा और मेजबान मथुरा की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में आगरा ने मथुरा को 49-25 अंकों से पराजित किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसकेएम कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ठा. कुलदीप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि आर्मी पब्लिक स्कूल मथुरा की प्रधानाचार्या डॉ. रमा मट्टू ने पुरस्कार वितरित किए
इस मौके पर ब्रजखण्ड इंटर कॉलेज मथुरा के प्रधानाचार्य
सुरेश चंद तोमर, उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. हरी सिंह यादव, हिन्दुस्तान कालेज के स्पोर्ट निदेशक डॉ. राजेश कहरवार, समाजसेवी ठा. जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments