Image

केजरीवाल सरकार को पड़ी फटकार तो सभी स्कूल बंद

बड़े घर से काम कर रहे हैं

तो बच्चे स्कूल क्यों जा रहे

  • दिल्ली में स्कूल खोलने पर सुप्रीम कोर्ट की राज्य सरकार को फटकार
  • दिल्ली में बीते 29 नवंबर से सभी स्कूलों को खोल दिया गया था

 स्कूल फोटो प्रतीतात्मक 


न्यूज़ स्ट्रोक

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद प्रदेश सरकार ने गुरुवार को राज्य में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दे दिया है। प्रदेश के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी।डॉक्टरों ने लोगों को बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है।
आदेश के मुताबिक, सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद(एनडीएमसी), नगर निगम व दिल्ली कैंट बोर्ड के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रहने का आदेश दिया गया है। दिल्ली सरकार पहले भी वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण स्कूलों को बंद करने के आदेश कई बार जारी कर चुकी है। केजरीवाल सरकार ने हाल ही में स्कूलों को खोलने की अनुमति दी थी।
 गौरतलब है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर चिंता जताई कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए कोई जमीनी काम नहीं हो रहा। कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण बढ़ रहा है और हम अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। शीर्ष अदालत ने सरकार से पूछा था कि जब वयस्कों को घर से काम करने की इजाजत है तो बच्चों को स्कूल क्यों बुलाया जा रहा है?
कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लेकर कहा कि आप कह रहे हैं कि दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम लागू किया है, स्कूल बंद हैं लेकिन ऐसा वास्तव में दिख नहीं रहा है। कोर्ट ने कहा कि आप रोज हलफनाम पेश करते हैं, कमेटी रिपोर्ट दे रहे हैं लेकिन ग्राउंड पर क्या हो रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम 24 घंटे दे रहे हैं। सरकारें प्रदूषण पर तुरंत कदम उठाएं। नहीं तो हम आदेश जारी करेंगे। सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने युवाओं के प्रदर्शन को लेकर भी सरकार की फटकार लगाई। दरअसल, दिल्ली सरकार की ओर से कुछ युवाओं ने सड़क के किनारे खड़े ... होकर रेड लाइट पर 'कार का इंजन बंद' करने का संदेश दिया था। इन पोस्टर्स पर अरविंद केजरीवाल की भी फोटो थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, आप ये बताइए कि क्यों युवाओं को सड़कों के बीच में इन बैनर के साथ खड़ा किया गया. वे यहां आपके प्रचार के लिए थे। किसी को उनके स्वास..उनके स्वास्थ्य के बारे में सोचना चाहिए। इस पर दिल्ली सरकार की ओर पेश अभिषेक सिंघवी ने कहा, वे सिविल डिफेंस वालंटियर थे। अगर आप कहते हैं, तो हम उन्हें और इक्विपमेंट दिलाएंगे।


 


Post a Comment

0 Comments