Image

स्टार्लेट्स को हराकर आरआर क्रिकेट एकेडमी पहुंची फाइनल में

विजेता टीम के खिलाड़ी सकुल शाक्य को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करती हुईं मुख्य अतिथि सिमरन कौर और तान्या जैसवाल। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19  क्रिकेट चैंपियनशप का पहला सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेला गया। इसमें आरआर क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद ने स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी आगरा को 79 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दयालबाग स्थित जीत सिंह  क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए मैच में आरआर एकेडमी फिरोजाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 214 रन बनाए। मोहित सिंह ने 37 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 58 रन बनाए। विकेट कीपर मोहित ने 60 गेंदों में 42 रन, स्पर्श जैन ने 23 और कप्तान अनिकेत सिंह ने 20 रन बनाए। स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान अभि अग्निहोत्री और कुलदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
 जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी की टीम 33 ओवर में 135 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से मधुर तिवारी ने 25, सौरभ दिवाकर ने 23 और अभि अग्निहोत्री ने 16 रन बनाए। आरआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सकुल शाक्य ने 22 रन देकर चार और वकास अहमद ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सकुल शाक्य को मुख्य अतिथि सिमरन कौर और तान्या जैसवाल ने प्रदान किया। इस अवसर पर मधुसूदन मिश्रा, कुशवीर सिंह आदि मौजूद रहे। अभिजीत ढिल्लन ने बताया कि कल टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी और मान्या क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments