Image

विश्वविद्यालयी खेलों में पांच नए खेल शामिल, प्रतियोगिताएं कल से

फुटबॉल सेंट जॉन्स कॉलेज में,

बास्केटबॉल आनंद कॉलेज में 

बैठक में मौजूद डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय, परिषद के अध्यक्ष प्रो. ब्रजेश रावत, खेलकूद निदेशक डॉ. बी डी शुक्ला एवं विभिन्न महाविद्यालयों के खेल शिक्षक एवं प्रतिनिधि।

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। इस साल से विश्वविद्यालय के खेलकूद में पांच नए खेलों को शामिल किया गया है। नए खेलों में स्वीमिंग, स्क्वैश, बॉडी बिल्डिंग और रग्बी शामिल हैं। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की खेल स्पर्धाएं कल से शुरू होने जा रही हैं।
कल पहले दिन आनंद कॉलेज में पुरुष वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जाएगी। सेंट जॉन्स कॉलेज में महिला एवं पुरुष वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता खेली जाएगी जो अगले दिन 4 दिसंबर तक जारी रहेगी। इससे पूर्व इन खेल आयोजन के संबंध में विश्वविद्यालय खेल परिषद की एक बैठक कुलपति प्रोफेसर आलोक राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कुलपति ने कहा कि ऑल इंडिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार ही सभी खेल आयोजित होंगे। इनके आयोजन के स्थल भी तय कर लिए गए हैं।
खेलकूद परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर ब्रजेश रावत ने कहां कि इन खेलों के आधार पर विश्वविद्यालय की जो टीम घोषित की जाएंगी, उनके खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा। इससे विश्वविद्यालय स्तर पर हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। विश्वविद्यालय के खेलकूद निदेशक बीडी शुक्ला ने बताया कि पांच नए खेलों को शामिल करने से और ज्यादा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
बैठक में महाविद्यालय के शिक्षकों ने प्रस्ताव दिया कि विश्वविद्यालय के चयनित खिलाड़ियों को खेलो इंडिया से भी जोड़ा जाए। कुछ शिक्षकों ने अनुरोध किया कि स्नातक स्तर पर प्रवेश के समय खिलाड़ियों को मेरिट में छूट देकर उनके स्पोर्ट्स के सर्टिफिकेट के अंकों को भी जोड़ा जाए।
 बैठक में लगभग 43 महाविद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया। दिन में आगरा कॉलेज से डॉक्टर अमित रावत, पीसी बागला कॉलेज से डॉ. सत्यदेव पचौरी, केए कॉलेज शिकोहाबाद से डॉ, प्रवीन सिंह जादौन, एसवी कॉलेज अलीगढ़ से डॉ. शाहनवाज हुसैन, सेंट जॉन्स कॉलेज से मिस अमृता, आरबीएस कॉलेज से डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. के वाई सिंह,  बीएसए कॉलेज मथुरा व  अन्य महाविद्यालय के खेलकूद शिक्षकों ने भाग लिया। इसके अलावा डॉ. रणवीर सिंह, डॉ, गिरीश कुमार और डॉक्टर निशात हुसैन आदि शामिल रहे। 
 

Post a Comment

0 Comments