न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 अप्रैल। कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले जा रहे द्वितीय स्वर्गीय सौमिक वर्मा मेमोरियल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेला गया मैच अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की टीम ने जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम ने स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी को बेहद आसानी से छह विकेट से शिकस्त दी।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 39.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाए। गौरव राजपूत ने 51 व विशाल लोधी ने 23 रन बनाए। अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्णा सारस्वत ने पांच और दीपान्शु अत्री ने दो विकेट लिए।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की टीम ने 11 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीत लिया। विजयी टीम की ओर से दीपान्शु अत्री ने नाबाद 61 और कृष्णा सारस्वत ने 27 रन बनाए। स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुज ठाकुर ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ मैच का पुरस्कार कृष्णा सारस्वत व डिफेंडर ऑफ द मैच का अनुज ठाकुर को द्रवित शर्मा ने प्रदान किया। मैच के दौरान फिरोज खान, सुनील, धीरज, जतिन, किताब सिंह, अमर कुमार, हनी सारस्वत आदि उपस्थित रहे।
0 Comments