यूनिवर्सिटी में कर्मचारी बीड़ी-सिगरेट ना पिएं और ना गुटका खाएं, छात्र हित में काम पर ध्यान दें



-कुलसचिव ने कर्मचारियों संग बैठक में पढ़ाया पाठ, दिए कई दिशा निर्देश
-छह से 20 अगस्त तक स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के वेब पंजीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 27 जुलाई। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में कर्मचारी धूम्रपान और तंबाकू से दूर रहें, छात्रों के ज्यादा से ज्यादा कार्य करें। इस तरह के निर्देश प्रभारी कुलपति विनय कुमार पाठक ने कर्मचारियों को एक बैठक में दिए। बुधवार को बैठकों का दौर रहा। नवागत कुलसचिव ने सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्हें छात्र और विश्वविद्यालय हित में काम करने का पाठ पढ़ाया। इसके बाद प्रभारी कुलपति विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विभागाध्यक्षों की बैठक हुई।
इसमें निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया आठ अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों से ही विश्वविद्यालय है। कर्मचारी विश्वविद्यालय में पान-गुटखा, बीड़ी-सिगरेट न पीएं। विश्वविद्यालय की गरिमा को बनाने में सहयोग करें।
कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने जुबली हॉल में कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी समय से कार्यालय आएं। छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करें। दूसरे शहर से आने वाले छात्रों का काम पहले करें, जिससे उन्हें परेशान न होना पड़े।
कुलपति की बैठक में हुए निर्णय

बैठक में निर्णय हुआ कि आवासीय इकाई के स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक पोर्टल खुलेगा। इसके बाद दो से आठ अगस्त के बीच में सभी विभागाध्यक्ष प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण पूरा करते हुए छात्रों का शुल्क जमा कराएं। छह से 20 अगस्त तक स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के वेब पंजीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी।
21 अगस्त से द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी और 31 अगस्त तक सभी प्रवेश पूर्ण कर दिए जाएंगे। बैठक में नैक के आगामी निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए समन्वयकों के साथ भी चर्चा की गई। नैक के सातों क्राइटेरिया समन्वयकों के साथ 28 जुलाई को दोबारा बैठक होगी।

Post a Comment

0 Comments