गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल... होगा बंद, अब गलियों में गूंजेगा ‘हमारे यूपी के नगर वासियों...’



- नगर विकास मंत्री ने जारी करवाया ऑडियो 
- कूड़े वाली गाड़ियों में बजेगा ऑडियो निरंतर 
- कूड़े का सेग्रीगेशन करने के लिए उठया कदम 

न्यूज़ स्ट्रोक 

आगरा, 27 जुलाई। हमारे यूपी के नगर वासियो हमें अपने नगरों को स्वच्छ रखना है। गली- मोहल्लों, बाग-बगीचों और चट्टी चौराहों को साफ और सुंदर बनाना है। इसलिए अपने घर, कार्यालय या दुकान का कूड़ा समय पर निर्धारित स्थान पर डालें। गीले और सूखे कचड़े को अलग-अलग रखें। प्लास्टिक, इलेक्ट्रोनिक और मेडिकल वेस्ट को बिल्कुल अलग रखें। घर से कूड़ा इक्टठा करने में मदद करें। स्वयं सफाई रखें और दूसरों से भी आग्रह करें। हम सब मिलकर नगरीय जीवन को बेहतर बनाएंगे। नगर विकास के कार्य में लगे सभी लोगों को नमस्कार....। यह गूंज शहरों में रहने वाले लोगों को हर दिन सुनाई देगी। 
जी हां, नगर विकास विभाग ने शहर में रहने वाले लोगों को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के प्रति जागरूक करना है। उनका जागरूकता को और बढ़ाना है, जिससे कूड़े का सही तरीके से सेग्रीगेशन (अलग-अलग) हो सके। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सभी नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली सभी गाडिय़ों में यह ऑडियो निरंतर बजाया जाये। बता दें कि अभी तक नगर निगम की डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में लगी गाड़ियों में ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल...’ की आवाज गली में सुनाई देती थी, लेकिन अब ‘हमारे यूपी के नगर वासियो हमें...’ भी सुनाई देगा। नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है। आगरा के लोग काफी जागरूक हैं। जागरूकता को और बढ़ाना है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में लगी गाडिय़ों में कूड़े को अलग-अलग रखने की व्यवस्था है। इसलिए शहरवासियों से अपील है कि घरों, दुकानों और कार्यालयों में कूड़े को अलग-अलग करके रखें, जिससे यह कूड़ा गाड़ी वाले को अलग-अलग रखने में आसानी रहेगी।    

Post a Comment

0 Comments