Image

आगरा की महिला क्रिकेट टीम बनी हेमवती नंदन बहुगुणा महिला टी-20 क्रिकेट चैंपियन


✌️प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आगरा की संपदा दीक्षित रहीं 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 26 मई। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा की महिला टीम ने लखनऊ में आयोजित प्रथम हेमवती नन्दन बहुगुणा महिला टी-20 चैम्पियनशिप कानपुर को पांच विकेट से हराकर जीत ली है। टीम की जीत में संपदा दीक्षित के ऑलराउंड प्रदर्शन और तनु काला की शानदार गेंदबाजी का अहम योगदान रहा।
डीसीएए के सचिव प्रकाश शेष कौशल ने बताया कि लखनऊ में आयोजित चौपियनशिप का फाइनल मैच आगरा और कानपुर महिला टीम के मध्य खेला गया। जिसमें कानपुर ने पहले बल्लेबाजी की। टीम 19.5 ओवर में 100 रन बनाकर आउट हो गई। कानपुर की तरफ से एकता सिंह ने 42, बबिता यादव ने 19, तृप्ति सिंह ने 28 रनों का योगदान दिया। आगरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सम्पदा दीक्षित ने 3.5 ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट लिए । तनु काला ने दो विकेट प्राप्त किये।
जवाब में खेलते हुए आगरा ने निधारित लक्ष्य को 18.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। पूजा राजपूत ने 33, संपदा दीक्षित ने 28, अंजली सिंह ने 19 रनों का योगदान दिया।

 टूर्नामेंट के बेस्ट पुरस्कार 

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: सम्पदा दीक्षित
बेस्ट बैटर: बबीता यादव
बेस्ट बॉलर:  सोनाली सिंह

 

Post a Comment

0 Comments