Image

परशुराम विप्र जागृति मंच ने ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए जिम्मेदारियां सौंपी


👉कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 25 मई। परशुराम विप्र जागृति मंच द्वारा प्रथम सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन 18 जून  रविवार को प्रातः 10:00 से 3:00 स्थान होटल चाहत पैलेस नरीपुरा जगनेर रोड पर आयोजित  किया जा रहा है। इसका पोस्टर विमोचन गुरुवार 25 मई को पूर्व सूबेदार मेजर एमएल उपाध्याय ने अपने निवास स्थान कटरा वजीर खान  पर किया। इस अवसर पर संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।



सर्वप्रथम एमएल उपाध्याय एवं संगठन के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। मेजर एमएल उपाध्याय ने परशुराम विप्र जागृति मंच द्वारा आयोजित प्रथम सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन का पोस्टर विमोचन करते हुए घोषणा की कि मैं तन मन धन से परशुराम विप्र जागृति मंच के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं। कार्यक्रम को सफल कराने में जो भी योगदान होगा, उसे देने के लिए तैयार हूं। पोस्टर विमोचन के साथ ही संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए एक आयजन समिति घोषित की।
समिति में परिचय सम्मेलन अध्यक्ष विकास शर्मा, उपाध्यक्ष एडवोकेट डॉ. एम सी शर्मा, परिचय सम्मेलन प्रभारी जितेंद्र मिश्रा, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेंद्र शर्मा, पंजीकृत केंद्र सह संयोजक प्रभारी संजय शर्मा, पंजीकृत केंद्र सह संयोजक लक्ष्मीकांत शर्मा, ललित नारायण शर्मा, हर्ष शर्मा, दीपक शर्मा, सुभाष गौतम, मोहन उपाध्याय, आयोजन स्थल व्यवस्था प्रमुख नीरज रावत को बनाया गया है।
 मनोज पांडेय और संजय शर्मा ने बताया कि  सम्मेलन में पंजीकारण कराने के लिए संगठन की ओर शहर में 22 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें ब्राह्मण परिवार अपने बच्चों का परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकृत करा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments