न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 26 मई। आरबीएस कॉलेज (डिग्री कॉलेज) अंडर -19 क्रिकेट कैंप शुरू हो चुका है। पहले दो दिन दो दर्जन से अधिक क्रिकेट प्रशिुक्षओं ने कैंप में प्रतिभाग किया। इन क्रिकेटर्स का आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने उत्साहवर्धन किया।
गौरव चतुर्वेदी सीए ने बताया कि कैंप एक माह चलेगा। पहले दिन जहां प्रशिक्षु क्रिकेटरों का एक- दूसरे से परिचय कराया गया और खेल की बेसिक जानकारी दी गई। टेक्निक पर बात की गई। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को इन बच्चों को क्रिकेट के खेल में फील्डिंग करने के दौरान हर नियत स्थान की अहमियत बताई गई। कैच लेने की प्रैक्टिस कराई गई।
आयोजन सचिव डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन ने बताया कि बच्चों को बताया गया कि कैच लेने के दौरान उनकी पोजीशन कैसी रहे ताकि वह चोटिल ना हों। एक-एक बच्चे को खेल के शुरुआती पहलुओं से अवगत कराया गया। उनकी जिज्ञासाएं शांत की गई। बच्चों को बताया गया कि क्रिकेट के मैदान पर लंबे समय तक खेलने के लिए फिटनेस और मैदान पर चपलता, काफी अहमियत रखती हैं।
निशात हुसैन ने बताया कि कुछ बच्चों के स्कूल 30 मई के आसपास बंद होंगे। इसके बाद और ज्यादा बच्चे कैंप से जुड़ेंगे। कुछ बालिकाएं भी कैंप से जुड़ी हैं, जल्दी उनका एक अलग ग्रुप बना कर उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
शहर के अनुभवी कोच और सीनियर क्रिकेटर्स अरुण खंडेलवाल, नईमुद्दीन, शिवेंद्र यादव, अफसर हुसैन, सत्येंद्र यादव, सौरभ सिंह, गौरव सिंह, एहसान मोमिन, बलदेव भटनागर तथा आरबीएस कॉलेज के स्पोर्ट्स सेक्रेट्री धनंजय सिंह आदि मौजूद रहे। कैंप के संबंध में अधिक जानकारी डॉ. निशात हुसैन से मोबाइल नंबर 9897228276 पर की जा सकती है।
0 Comments